news-details

कोमाखान : इंजेक्शन लगाने गयी महिला के बैग से अज्ञात व्यक्तियों ने पार किये ढाई लाख रूपये.

कोमाखान थाना अंतर्गत बिन्द्रावन तालाब के पास बैग से अज्ञात डेरा वाले व्यक्तियों के द्वारा ढाई लाख रूपये चोरी कर ले जाने पर मामला दर्ज किया गया है.

आवेदिका लीना साहू ने थाना उपस्थित होकर बैग में रखे ढाई लाख रूपये चोरी कर ले जाने वाले अज्ञात डेरा वाले के खिलाफ लिखित आवेदन प्रस्तुत की है. पुलिस ने बताया कि लीना साहू उम्र 33 वर्ष, मुड़ागांव खरियार रोड उड़िसा की है. जिसका बिन्द्रावन में छोटा क्लीनिक है.

वह जमीन खरीदने के लिये अपने जेवर को डेढ़ लाख में गिरवी रख कर तथा उसके मंझले भाई गुलशन से एक लाख रूपये लेकर अपने इंजेक्शन व दवाई रखने वाले बैग में रखी थी. बिन्द्रावन तालाब के पास डेरा वाले आकर रूके थे. जो उसके पास लगभग 4-5 दिन से ईलाज करा रहे थे.


22 जनवरी 2021 को लगभग 6 बजे शाम को उसके क्लीनिक बिन्द्रावन में उसे इंजेक्शन लगाने के लिये बुलाने आये थे वह इंजेक्शन लगाने के लिये उसी बैग को लेकर लगभग 07:30 बजे वह उक्त डेरा वाले व्यक्ति के डेरा गयी जहां घना अन्धेरा था मोबाईल के लाईट से वह इंजेक्शन लगाई तो वे लोग उसे इंजेक्शन का 50 रू. दिये तब वह अपना बेग को लेकर घर मुड़ागांव आ गई.

इसके बाद वह घर में बेग चेक की तो उसका पैसा ढाई लाख रूपये नही था. आवेदिका लीना साहू ने बताया कि उक्त डेरा वाले अज्ञात व्यक्ति उसके बैग से पैसा को चोरी कर ले गये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 379-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.






अन्य सम्बंधित खबरें