news-details

पिथौरा : रो रहे छोटे बच्चे को पकड़ो बोलने पर, पति ने की मारपीट.

थाना पिथौरा अंतर्गत गार्डन चौंक के पास रो रहे छोटे बच्चे को पकड़ो बोलने पर पति ने की मारपीट होने पर मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निमा देवार 29 जनवरी 2021 को सुबह करीबन 08-09 बजे खाना बना रही थी, उसी समय वह अपने पति विकास देवार पिता बलजीत देवार को अपने रो रहे छोटे बच्चे को पकड़ने के लिये बोली तब उसका पति विकास देवार शराब के नशे में उसके बाल पकड़कर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा उसके देवर छोटू ऊर्फ महेश देवार, सुनील देवार से गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया.  

तथा निमा देवार के जेठ शिवा देवार के द्वारा हाथ में रखे लोहे के राड से उसके पिता दुर्गा देवार को सिर में मारपीट किया मारपीट करने से सिर में चोंट आया है. झगडा के समय बच्चे सौरभ देवार को बायें पैर में चोंट लगा है. घटना को रामकुमार देवार एवं रूखमणी देवार ने देखे व सुनें हैं. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

त्यौहार के दिन शराब पीकर की मारपीट.

थाना पिथौरा अंतर्गत गार्डन चौंक के पास त्यौहार के दिन विवाद को लेकर मारपीट होने पर मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधिया देवार 29 जनवरी 2021 के सुबह करीबन 08-09 बजे अपने घर में थी, उसी समय मोहल्ला के दुर्गा देवार एवं रूपेश देवार शराब पीकर मोहल्ला में आकर 28 जनवरी 2021 को छेरछेरा पुन्नी त्यौहार के दिन विवाद को लेकर ससूर बेटी पूजा देवार पति सेफली देवार उम्र 25 वर्ष को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देकर जान सहित मारने की धमकी देते हुये लाठी डण्डा से सिर में मारपीट कर चोंट पहूंचाया. घटना को रेश्मा देवार एवं बलराम देवार देखें व बीच बचाव किये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें