news-details

फाइलेरिया रोकथाम अभियान के आखिरी दिन छिंद पहुंची जिले की टीम...

सारंगढ़-रायगढ़/ जिले की स्वास्थ्य विभाग कोरोना संकटकाल के बीच वाहकों से फैलनेवाले रोगों के रोकथाम को लेकर सजग है। इस कड़ी में 7 फरवरी से फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान का अंतिम दिन था, जो एक पखवारा तक चलेगा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित करने के साथ ही रोग से बचाव को आवश्यक उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया।

गौरतलब है कि सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता इन तीन दिवस के भीतर दिखाई दिया। इस कड़ी मे रायगढ जिले की टीम व सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आर एल सिदार,बीपीएम के पी जायसवाल,डॉक्टर कुलवेदी,प्रीति शर्मा ,गौतम,निर्मल प्रसाद ,स्वास्थ्य कर्मी अनुज कठोतिया,रामा साहू,योगेश,जांगड़े,प्रदीप रात्रे,सहित वाल्टर अविनाश व पूरी टीम फाइलेरिया रोकथाम इस अभियान के तहत अंतिम दिवस देर रात ग्राम छिंद पहुचे जहां रोगियों के मुखर हो उनका इलाज किया साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने का पहल किया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें