news-details

शिक्षामंत्री ने किया जामपाली में ,कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

पिथौरा क्षेत्र के ग्राम जामपाली में गोंडवाना कप प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता कप का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ ,छ. ग.शासन शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने फीता काट कर खिलाड़यों से परिचय लिया ।मत्री जी ने ख़िलाडियों सहित पहुचे सभी दर्शक एवं जामपाली ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा ।इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए

खेल के आयोजन से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है उन्हें बहुत खुशी होगी जब गोंडवाना कप ,प्रो कबड्डी संग जामपाली के खेल मंच से खिलाड़ी उभरकर राज्य स्तरीय ,नेशनल स्तरीय सहित अन्तर्राष्टीय खिलाड़ी बन कर राज्य और देश का नाम रोशन करे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ,संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव जी ,ने अपने उध्बोधन में कहा ग्रामीण अंचल में खेल प्रतियोगिता से युवावों को प्रोत्साहन मिलता है ।भारत वर्ष में विभिन्न खेलों के माध्यम से नौजवान आगे बढ़ते है यादव जी ने कहा ,कबड्डी जैसे खेल में जहां एक और दो टीमें प्रतिद्वंदी होते है वही दूसरी ओर टीम भावना को भी बल मिलता है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सदैव खिलाड़ियों को विजय के मार्ग पर प्रशस्त करती है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ,,मातृशक्ती के रूप में विराजमान ,कांग्रेस कमेटी महासमुन्द जिलाध्यक्ष श्रीमति रश्मि चन्द्राकर जी ने खिलाड़ियों सहित क्षेत्र की जनता और ग्रामीण माता बहनों को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते अपने उध्बोधन में कहा की कबड्डी देश का ऐसा प्राचीन खेल है जो हमें हमारी संस्कृति से जोड़कर रखता है ।

यह खेल आज से नही बल्कि सदियों पहले से चला आ रहा है और हमारा पहचान पूरे विश्व मे बताता है श्री मति जिलाध्यक्ष जी ने कहा की मोहल्ला ,गांव ,कस्बा,से होते हुए ,राज्य फिर राष्ट्रीय व अंतर्राष्टीय स्तर पर कबड्डी भारत का नाम रोशन कर रही है खिलाड़ी किसी जाति या धर्म का नही होता बल्कि खिलाड़ी का धर्म सिर्फ और सिर्फ खेल होता है ,मुझे बहुत प्रशन्नता होती है कि आज हमारे राज्य व देश की बेटियां भी आज खेल जगत में उभर कर आई है और हमारे राज्य सहित देश का नाम रोशन कर रही है ।
खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।इस मौके पर भूपेंद्र ठाकुर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहरअध्यक्ष ,संतोष पटेल जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमाखान, उत्तम राणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष खल्लारी विधानसभा, राहुल सलूजा, एल्डरमेन बागबाहरा ,विष्णु महानन्द जी एल्डरमेन, उमेश साहू जी जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,,प्रदीप यादव ,,ओंकार ठाकुर ,तूफान दीवान ,,शुभम बाग ,सिंकदर ठाकुर सहित कांग्रेस जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे ।
खिलाड़ी एंव ग्राम जामपाली की जनता अतिथियों को अपने बीच देख बहुत ही प्रशन्न नजर आए।।




अन्य सम्बंधित खबरें