news-details

भाड़े की मांग को लेकर रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने कि 25 फरवरी को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा..

रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने उनकी मांगे नही पूरी होने की स्थिति में 25 फरवरी से आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की है,वर्तमान समय में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद एसईसीएल व अन्य उद्योगों में कोयला परिवहन करने वाले ट्रेलर मलिकों को भाड़े में वृद्धि नहीं होने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की मांग है कि भाड़े में वृद्धि करने जिला प्रशासन मध्यस्थता करे।वहीं आक्रोशित ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने इस मुद्दे पर यदि जिला प्रशासन 24 फरवरी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 25 फरवरी से उग्र आंदोलन व आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी है।रायगढ़ जिले के ट्रेलर मालिकसंघ ने गुरुवार को विधायक प्रकाश नायक से मुलाकात की थी साथ ही कलेक्टर के नाम भी मांग पत्र कलेक्ट्रेट जाकर सौंपा था!

इस दौरान समस्त ट्रेलर मालिक संघ ने विधायक व प्रशासन से वर्तमान समय मे गाड़ी मलिकों की दयनीय स्थिति से निजात दिलाने की मांग की थी। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रायगढ़ जिले की खदानों एवं साइडिंग मिलाकर प्रतिदिन लगभग 70,000 टन कोयला रोड़ सेल के ट्रकों से अलग अलग स्थानों पर स्थित फ़ैक्ट्रीयो तक परिवहन होता है, कोयला परिवहन में संलग्न ट्रकों को वर्तमान में दिया जाने वाला भाड़ा बहुत ही कम निर्धारित है जिसके कारण ट्रक मालिको को प्रतिदिन नुकसान हो रहा हैं।डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है इसके बावजूद भाड़ा पुराने दर पर ही दिया जा है जिसके कारण ट्रक मलिकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।अतः हमारे इस समस्या को पूरे गंभीरता से लेते हुए इसका निराकरण करने का प्रयास करे। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे।और इस समस्या के समाधान का जल्दी निराकरण करेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें