news-details

चौहान समाज के कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य से हुवी सुशोभित हुवी लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े.. बसना के बंसूला में दूल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम संपन्न....

बसना/ चौहान सेना व चौहान समाज , छत्तीसगढ़गडीह गांडा समाज के तत्वावधान में विगत 4 वर्षों से दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन होती आ रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगडे जी व विशिष्ट अतिथि सबया देवी चौहान, नरेश चौहान एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता चतुरीनन्द के सानिध्य में रविवार को कार्यक्रम संम्पन्न हुई।

संगठित समाज का होता है महत्च--उत्तरी गनपत जांगड़े
मुख्यातिथि जांगड़े जी ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिये कार्य करना चाहिए।क्योंकि जिस समाज मे एकता नही होती उस समाज का विकास संभव नही है। चौहान समाज हर ग्राम में निवास करते हैं, अतः सभी को एक साथ मिलकर समाजहित में काम करनी होगी।

समाजहित मे कार्य करने वालोँ की टांग खिंचने के बजाय हाथ थामे समाजिक बन्धु:-- नरेश चौहान
उपरोक्त सम्मेलन में नरेश चौहान ने बैठक में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुवे उपस्थित महिला शक्ति का अभिवादन किया।
उन्होंने समाज को सम्बोधित हुवे कहा कि कुछ व्यक्ति अपना तन-मन-धन खर्च करके समाज को एकत्रित करने पर जोर दे रहे हैं, हमे उनका साथ देना चाहिए। उनकी टांग खिंचकर बुराई करने की अपेक्षा हाथ पकड़कर कार्य करने से समाज का विकास सम्भव है।

सुकन्या विवाह का हुवा आयोजन:-
आज चौहान सेना द्वारा दूल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पूण्य के कार्य किया है, जो कि पूरे अंचक में चौहान समाज द्वारा किया गया अद्भुत कार्य से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिससे दहेज प्रथा रूपी कुरुति से पार पाया जा सकता है। चौहान सेना द्वारा किया गया यह सराहनीय है।

इस अवसर पर सुभाष चौहान, विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द, रामाधार चौहान, धर्मेंद्र चौहान, ओमप्रकाश चौहान,रोहित चौहान, रामनाथ चौहान, मँहगुलाल चौहान,दीपक महजूद ,ठाकुराम चौहान रूपलाल चौहान, राजेन्द्र चौहान, मन्थिर चौहान, के अलावा सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें