news-details

सारंगढ़ में जल संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता रहा सफल..

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कैच द रेन कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बेहद प्रयास कर रही है। नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा इस कार्यक्रम को एक अलग अंदाज से जागरूकता लाने जल संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एनवाईवी सावन भास्कर,अक्षय द्वारा रानी सागर स्थित रामजानकी आईटीआई में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ के विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों से विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रही सरस्वती शिशु मंदिर की कामिनी साहू द्वितीय पुरस्कार तरुण मनहर हसौद कॉलेज, व तीसरे स्थान पर शासकीय आईटीआई सारंगढ़ की वंदना साहू ,टॉप 20 विजेताओं को शील्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अरुण मालाकार विशिष्ट अतिथि अब्बास अली सैफी , कैजार हुसैन के हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । राम जानकी आईटीआई की प्राचार्य बिंदेश्वरी कमल द्वारा जल संरक्षण हेतु सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें