news-details

सी.आई.पी.एस.हैदराबाद की टीम ने नवाचारी सीख कार्यक्रम का लिया जायजा..

जिले के सभी विकासखण्डों में सीख कार्यक्रम यूनिसेफ राज्य साक्षरता मिशन तथा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसमें छोटे-छोटे वीडियो क्लीप्स वाट्सअप के माध्यम से शिक्षकों वालेन्टियर्स तथा बच्चों तक शैक्षिक सामग्री पहुंचायी जाती है तथा इनका अभ्यास कराया जाता है।


कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान यह कार्यक्रम 14 अप्रैल 2020 से रायगढ़ जिले के तमनार विकासखण्ड में प्रारंभ किया गया तथा इसकी सफलता का आंकलन करते हुये सभी विकासखण्डों में इसे लागू किया गया है। यह कार्यक्रम लॉकडाउन के दौरान प्राथमिक शाला के बच्चों के लिये संजीवनी का काम किया है। इस उपलब्धि का आंकलन करने के लिये सेन्टर फार इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टमस् हैदराबाद से 3 सदस्यीय दल ने बीते दिन रायगढ़ जिले के दौरा किया तथा कलेक्टर  भीम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से भेंट कर सीख कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सीख कार्यक्रम के अग्रणी 3 विकासखण्ड तमनार, खरसिया तथा रायगढ़ के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों से चर्चा करते हुये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर नोट्स बनाया।
तमनार विकासखण्ड के 4 ग्राम सराईपाली, गदगांव, राबो एवं गौरमुड़ी में चलाये जा रहे सीख कार्यक्रम से संबंधित वालेन्टियर्स पालकों, शिक्षकों तथा बच्चों से जमीनी स्तर पर सफलता का आंकलन किया एवं तमनार विकासखण्ड के सभी 12 संकुल शैक्षिक समन्वयकों से व्यापक चर्चा कर डेटा एकत्रित किया है।

 हैदराबाद की टीम में आशीष, बासुदेव तथा अक्षित तीनों प्रोजेक्ट आफिसर थे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी  आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक रमेश कुमार देवांगन, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक  सूर्यकुमार पंडा तथा संकुल शैक्षिक विकास रंजन सिन्हा साथ में उपस्थित थे। हैदराबाद की टीम ने सीख कार्यक्रम के आंकलन के पश्चात संतोष व्यक्त करते हुये इसे अन्य राज्यों में भी लागू करने के लिये एक प्रोजेक्ट तैयार करने की इच्छा जाहिर की है।




अन्य सम्बंधित खबरें