news-details

कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक..धान की होगी ई-नीलामी...

कलेक्टर भीम सिंह आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राइस मिलर्स, अनुज्ञप्तिधारी, थोक धान एवं अनाज विक्रेता व्यापारियों की बैठक ली। जिसमें शासन के निर्देशानुसार धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन के बारे में मिलर्स को जानकारी दी गई। बैठक में मिलर्स को क्रेता पंजीयन की अर्हता, प्रक्रिया व नीलामी की प्रमुख नियम व शर्तों के बारे में बताया गया। कलेक्टर सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के धान उठाव हेतु मिलर्स को निर्देशित किया।बैठक में व्यापारियों को ई-नीलामी हेतु एनईएमएल ई-मार्केट लिमिटेड में क्रेता पंजीयन में पंजीकृत करने के लिए कहा। जिसमें सभी व्यापारी एनईएमएल की वेबसाइट से पंजीयन कर ई-नीलामी में भाग ले सकेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प लाईन नम्बर 022-61201000, 09981769990, 09752983891, 09730693459 जारी किये गये हैं। तिथिवार एवं समितिवार धान की ई-नीलामी की जायेगी। आगामी 3 मार्च से रायगढ़ जिले का बीडिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है।

उल्लेखनीय है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संभावित अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की कार्यवाही 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ की जा चुकी है। ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म का क्रेता पंजीयन की अर्हता व धान की नीलामी की नियम एवं शर्तें खाद्य विभाग की वेबसाइट www.khadya.cg.nic.in मार्कफेड की वेबसाइट www.cgmarkfed.in एवं मेसर्स एनसीडीईएक्सई-मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाइट www.neml.in पर विस्तृत रूप से उपलब्ध है।इस दौरान खाद्य अधिकारी जी.पी.राठिया, सहायक खाद्य अधिकारी द्वय  कौशल साहू व  चितरंजन सिंह, उप पंजीयक सहकारिता  गौड़, डीएमओ  गुप्ता सहित राईस मिलर्स उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें