news-details

जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बसना ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग नायक का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से हुआ सम्मान

बिलाईगढ़.  छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बलौदाबाजार भाटापारा जिला इकाई के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में पवनी के साहू समाज भवन में संपन्न हुआ, इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगीत सहित अरपा के पैरी राज्य गान के साथ हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, महासचिव सेवक दास दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका देवांगन, भटगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, तथा जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास एवं प्रदेश सचिव कन्हैया गोयल शक्ति प्रमुख थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र काफी चुनौतियों का क्षेत्र है, एवं पत्रकार को पूरी खबरों की विश्वसनीयता के लिए मेहनत करनी होती है, तथा पत्रकार जागरूकता के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्र के विकास में भी अपना योगदान देता है, कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, महासचिव सेवक दास दीवान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने अपने अल्प समय के 3 वर्ष के स्थापना काल में ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में अपना संगठन स्थापित किया है,तथा आज संगठन के लगभग 3,000 सदस्य पूरी सक्रियता के साथ यूनियन की इकाइयों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, एवं यूनियन द्वारा पत्रकार हितों के लिए निरंतर कोरोना कॉल के बावजूद कार्य किया गया है, एवं यूनियन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पत्रकारों के लिए प्रदेश के प्रसिद्ध प्रतिष्ठित सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अनुबंध कर कार्य किया जा रहा है.


कार्यक्रम को यूनियन के प्रदेश तथा जिला स्तर के पदाधिकारी सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए यूनियन की सक्रियता एवं कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित बलौदा बाजार भाटापारा जिले के विभिन्न स्थानों से पत्रकार साथी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम के पश्चात जिला इकाई की ओर से कोरोनाकाल के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकार साथियों का तथा यूनियन के पदाधिकारियों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें