news-details

50 युवाओं ने थामा युवा मोर्चा का दामन..भाजयुमो जिलाध्यक्ष का हुवा जबरदस्त व भव्य स्वागत...

मयूरेश- राजा- भीम- नयन- विन्शु- सूरज- दीपक साहू के सामूहिक प्रयास से जुड़े युवा

विनायक के साथ यूथ आइकॉन अजय जवाहर नायक रहे उपस्थित...

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक का आज सारंगढ दौरा सम्पन्न हुआ जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नव नियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। युवाओ की फौज ने जहां अपने प्रेरणापुंज विनायक का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया तो वहीं इस स्वागत से विनायक पटनायक भी आत्मविभोर नजर आए।

बंजारी से स्वागत प्रारंभ हुआ-

बरमकेला में बैठक सम्पन्न कर सारंगढ आने वाले जिलाध्यक्ष विनायक का बंजारी में युवा मोर्चा वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र गुप्ता व संजीव शर्मा के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों के साथ जुलूस निकालते हुए सारंगढ तक स्वागत किया गया जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा।

ढोल नगाड़ों व फटाखों के साथ हुआ सारंगढ में सत्कार-

बंजारी मंदिर से दोपहिया वाहन में युवा मोर्चा पदाधिकारीयों के नेतृत्व में विनायक पटनायक का सारंगढ आगमन हुआ जहां स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़ों व फटाखो के साथ स्वागत किया गया।

उर्जात्मक रहा उद्बोधन-

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के उद्बोधन से जहां युवाओं में ऊर्जा का नया संचार हुआ वहीं पचास से ज्यादा युवाओं ने भी भाजयुमो का दामन थामा। कांग्रेस के खिलाफ मुखर भाषण में विनायक पटनायक ने तीखे हमले भी किये और किसानों के साथ हुए जन घोषणा पत्र के धोखे पर भी खुलकर बात कही।

युवा नेता कुंदन कुर्रे जुडे युवा मोर्चा से-

भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक के सारंगढ दौरे में सारंगढ के युवा नेता व ऊर्जावान हस्ताक्षर कुंदन कुर्रे ने अपने 2 दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ युवा मोर्चा की सदस्यता ली तो वहीं केडार मंडल के भाजयुमो नेता दीपक साहू व खिलेश साहू के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने युवा मोर्चा का दामन थामा।

स्वागत उद्बोधन राजा व मंच संचालन मयूरेश ने किया-

जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के प्रथम नगरागमन कार्यक्रम में भारत माता , पं. दीन दयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा गुप्ता ने किया तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता मयूरेश केशरवानी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन नयन बेहार ने किया।

सक्रिय कार्यकर्ता रहे उपस्थित-

आज के आयोजन में युवा मोर्चा से रायगढ़ जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के साथ अजय जवाहर नायक, प्रवीण द्विवेदी, कु. पूनम चौहान, राजेश बेहरा, प्रदीप राठौर, विजय डनसेना अतिथि रूप में उपस्थित रहे तो वहीं सारंगढ से भाजयुमो अध्यक्ष राजा गुप्ता, मयूरेश केशरवानी, भीम केसरवानी, विन्शु शर्मा, सूरज गुप्ता, नयन बेहार, युवा हस्ताक्षर साहिल केसरवानी, दिलीप साहू, लाभांश गोस्वामी, प्रांशु अग्रवाल, आकाश ठाकुर, हरिनाथ खूंटे, प्रह्लाद आदित्य, आयुष्मान नामदेव, दीपक साहू, खिलेश साहू, योगेश साहू, पिंटू साहू, समेत बहुत से ऊर्जावान युवा उपस्थित रहे तो वहीं वरिष्ठ वर्ग से जुगल किशोर केसरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र बरगाह, शहर मंडल अध्यक्ष रिंकू तिवारी, युवा तुर्क व पार्षद सोना यादव, मनोज जायसवाल, जय बानी, सहित केडार मंडल तिवारी सहित पदाधिकारी व सालर मं डल से भी रविन्द्र पटेल, सुदर्शन चौहान सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

युवा नेता कुंदन कुर्रे ने जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के समक्ष ली सदस्यता-

आज दिनांक 27 फरवरी का दिन सारंगढ भाजयुमो के लिए मजबूत करने वाला दिन रहा। सारंगढ मे भाजयुमो से जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के एक दिवसीय दौरे में सारंगढ के युवा नेता व ऊर्जावान हस्ताक्षर कुंदन कुर्रे ने आज भाजयुमो का दामन थामा। कुंदन कुर्रे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय चेहरे हैं व उनके पास नव ऊर्जा की अच्छी खासी टीम है। कुंदन के भाजयुमो प्रवेश से सारंगढ में जहां भाजपा मजबूत हुई वहीं युवा ब्रिगेड के आने से आगामी नगर पालिका चुनाव में भी कुंदन के सक्रियता का लाभ मिलेगा। कुंदन के साथ भाजयुमो प्रवेश करने वालों में पंकज बंजारे, मुकेश बरेठ,
विकेस मल्होत्रा, गोलू , रोहन , क्रिश चौहान , निखिल बरेठ, सूरज चौरगे, चक्रेश रात्रे, लक्ष्मी यादव, संजू मिरी, प्रिंस जाटवर, अरविंद निराला, धनेश्वर ,सुनील बरेठ, संदीप कुर्रे , सुनील बरेठ, जय किशोर चंद्रा, जनक मल्होत्रा, सहित 2 दर्जन के अधिक युवा भाजयुमो से जुड़े।

विनायक ने भाजपाई गमछा पहना कर किया स्वागत-

कुंदन कुर्रे एवम साथियों का जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने गमछा पहनाकर सदस्यता दिलवाई एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुंदन के साथ मे उनके साथियों को भी नगरपालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र बरगाह, शहर मंडल अध्यक्ष रिंकू तिवारी सहित वरिष्ठों के उपस्थिति में गमछा पहनाकर भाजयुमो को सदस्यता दिलाई गई।

कुंदन ने जताया आभार-

अपने भाजयुमो प्रवेश पर युवा तुर्क कुंदन ने जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक समेत समस्तवरिष्ठों का आभार जताया है वहीं विशेष तौर पर युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य मयूरेश केशरवानी, मंडल अध्यक्ष राजा गुप्ता, भीम केशरवानी, विन्शु शर्मा, सूरज गुप्ता, बेहार समेत सारंगढ नगर के समस्त सक्रिय हस्ताक्षरों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें