news-details

महासमुन्द : दो मोटर साइकल आपस में भिड़े, 3 की मौत, मामला दर्ज

महासमुन्द थाना अंतर्गत लभराखुर्द रेस्ट हाउस के सामने दो मोटर साइकल के आपस में भिड़ने से 3 की मौत हो गई । जिसपर दोनों मोटरसाइकिल के वाहन चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

28 फरवरी 21 को मृतक परदेशी पुरैना पिता हरिशचंद्र पुरैना अपने रिश्तेदार कु0 युगेता एवं विरेन्द्र खरोरा को अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र0 CG 06 GH 8515 मे बैठाकर शादी निमंत्रण मे फिगेश्वर छोडने ग्राम खरोरा से जा रहा था कि घटना स्थल लभराखुर्द रेस्ट हाउस के सामने मेन रोड एनएच 353 के पास शाम करीबन 18.30 बजे सामने से आ रही दुर्घटना कारित वाहन मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG 04 LN 3018 का चालक विजय पिता दशरथ उम्र 36 वर्ष सा0 लखौली थाना आरंग जिला रायपुर द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे परदेशी पुरैना, कु0 युगेता पिता महेन्द्र तथा विरेन्द्र पिता महेन्द्र को गंभीर चोटे आयी। तथा परदेशी पुरैना पिता हरिशचंद्र पुरैना उम्र 21 की घटना से मृत्यु हो गयी।

इसी तरह से 28 फरवरी 21 को उमेश सेन पिता जिवराखन सेन अपने पुत्र सौरव सेन उम्र 16 साल के साथ गांव के विजय पिता दशरथ के मोटर साकयल होण्डा साईन क्र0 CG 04 LN 3018 मे बैठ कर ग्राम लामी थाना बागबाहरा छट्ठी कार्यक्रम मे गये थे वहा से घर वापस आते समय घटना स्थल लभराखुर्द रेस्ट हाउस के सामने मेन रोड एनएच 353 के पास शाम करीबन 18.30 बजे सामने से आ रही मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र0 CG 06 GH 8515 का चालक परदेशी पुरैना पिता हरिशचन्द्र पुरैना केशवा थाना महासमुन्द द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये महासमुन्द तरफ से जाते हुये सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उमेश सेन पिता जिवराखन सेन तथा सौरव सेन पिता उमेश सेन एवं विजय पिता दशरथ सतनामी को गंभीर चोटे आयी है, जिससे उमेश सेन तथा सौरव सेन कि मृत्यु होना पाया गया.

दोनों मामलो में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.






अन्य सम्बंधित खबरें