news-details

खुद को बताया आरटीओ अधिकारी फिर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगाें से 10.9 लाख रुपए की ठगी

नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से 10 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है। चांटापारा निवासी अमित भोसले पिता जनार्दन राव भोसले 30 वर्ष की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दिसंबर 2019 को अपने परिचित शुशांक वैध के पास गया था। यहां उनके किराएदार पवन कुमार अग्रवाल के घर उन्हें जिला जांजगीर-चांपा के ग्राम बिलाईगढ़ निवासी भागीरथी साहू उर्फ मनीष मिला। उसने खुद को आरटीओ का उड़नदस्ता अधिकारी बताया।

कहा कि वह कई लोगों को सहायक ग्रेड तीन में नौकरी लगवा चुका है। यदि वह भी नौकरी करना चाहता है तो उसकी व्यवस्था करवा सकता है। कहा इसके एवज में उसे 4 लाख रुपए देना पड़ेगा। अमित उसकी बातों में आ गया और उसे यह रकम दे दिया। इसके अलावा शुभांगी वैध व शुशांक वैध से भी उसने नौकरी के नाम पर पैसा लिए। तीनों ने मिलकर 10 लाख 90 हजार रुपए दिए पर नौकरी नहीं लगी। अमित पता करने बिलासपुर, जांजगीर, बलौदा बाजार आरटीओ आफिस जाकर पता किया तो पता चला उस नाम को कोई भी व्यक्ति उड़नदस्ता में नहीं है। नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस नहीं किया। वह टाल मटोल करने लगा। अमित व उनके पहचान के शुशांक वैध व शुभांगी वैध को ठगी का पता चला और थाना प्रभारी के नाम लिखित में आवेदन दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें