
सरधापाठ के पकरीटोली में सर्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताहिक महायज्ञ का आयोजन
जशपुर जिला बगीचा ब्लॉक में ग्राम पंचायत सरधापाठ के पकरीटोली में सर्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताहिक महायज्ञ का आयोजन 28/02/2021को जल यात्रा से प्रारंभ किया गया था।
आज,रामायण गीता शास्त्र उपनिषद कि ज्ञान से समाज मुंह मोड़ चुका है, ऐसी विषम परिस्थिति में परम पूज्य गहिरा गुरु जी महाराज कि अनंत प्रेरणा स्वरूप नित्य नूतन श्री कृष्ण की मनोहारी लीलाओं का कथा अमृत रसपान हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन परम सम्मानीय श्री बभ्रुवाहन सिंह जी महाराज अध्यक्ष सनातन धर्म संत समाज के हार्दिक अभिलाषा से एवं संस्था आचार्य अध्यात्म साधक कथा वाचक पूज्य पंडित जगदीश पाठक जी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है आज दिनांक 2,3,2021 दिन मंगलवार कथा का दुसरा दिन है कथा का विषय(भगवान शिव जी का चरित्र, ध्रुव चरित्र,भरत चरित्र) सनातन धर्म संत समाज के लोगों में ज्ञान कर्म भक्ति के उद्गम कथा अपने पितरों के परम शांति के लिए सपरिवार पधार कर श्री कृष्णा लीला अमृत का रसपान कर रहे हैं सैकड़ों कि संख्या में देखने को मिल रही है