news-details

जशपुर जिला बगीचा ब्लॉक ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली में सर्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन

जशपुर जिला बगीचा ब्लॉक ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली में सर्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है खुड़िया पाठ क्षेत्र के सनातन धर्म संत समाज के लोगों में भक्ति में रम सम है हम आपको बता दें कि खुड़िया पाठ क्षेत्र के सनातन धर्म संत समाज के लोगों में हर्ष उत्साह खुशी देखने को मिल रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सनातन धर्म संत समाज के संस्थापक परम पूज्य श्री वभ्रुवाहन सिंह जी महाराज यज्ञ समिति अध्यक्ष नंदगोपाल यादव एवं खुड़िया क्षेत्र के आस पास के गांव के लोगों के सहयोग से श्रीमद् भागवत विष्णु महायज्ञ कथा हो रहा है 

कथा व्यास संस्था अचार्य अध्यात्म साधक तपस्वी पूज्य पंडित जगदीश पाठक जी महाराज के द्वारा आज का कथा प्रसंग सुदामा चरित्र भगवान का स्वभाव गमन तथा हंशोपख्यान इस विषय पर कथा व्याख्यान किया गया इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि माननीय ( चिंतामणि महाराज संसदीय सचिव गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन ) गोमती संस्था सांसद लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ ) अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम बगीचा ज्योति बबली कुजूर तहसीलदार उदय राज सिंह सन्ना जनपद सीईओ विनोद सिंह बगीचाऔर नेता नागरिक श्रद्धालु भक्तगण पंडाल में बैठकर कथा श्रवण किए तत्पश्चात कीर्तन भजन आरती समाप्ति के बाद सांसद गोमती साय ने सनातन धर्म संत समाज के लोगों में हर्ष खुशी देखते हुए यज्ञ स्थल में यज्ञशाला निर्माण एवं रंगमंच का घोषणा किया और फिर उसके बाद भंडारा में जलपान किए और दनगरी वाटरफॉल रवाना हु




अन्य सम्बंधित खबरें