news-details

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव 12 से, थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाये जाने पर नही मिलेगा प्रवेश , आयोजन सबंधी निर्देश जारी

प्राचीन ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 के आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर महासमुंद ने आयोजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी संचालन मानक प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश भी दिए है।महासमुंद जिला के विश्व प्रसिद्ध बौद्ध धार्मिक स्थल सिरपुर में 12 से 14 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 के आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर डोमन सिंह आयोजन सबंधी सभी पहलुओं की जाँच करते हुए अनुमति प्रदान की। जिसके बाद 9 बिन्दुओं के दिशा-निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर के हस्ताक्षर से कल देर शाम जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बौद्ध महोत्सव में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग, मॉस्क लगाना एवं समय-समय पर सैनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। 

आयोजन समिति को सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोजन के दौरान अनावश्यक भीड़ न हो इसका ध्यान भी समिति को रखना होगा। कार्यक्रम के दौरान अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्यतः किया जाना होगा। आयोजन स्थल में आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग आयोजक को कराने के निर्देश दिए गए है।




अन्य सम्बंधित खबरें