news-details

पिथौरा : पिथौरा पुलिस जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कर रही जागरूक

शुक्रवार को पिथौरा पुलिस द्वारा हमर पुलिस हमर संग के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन क्षेत्र के ग्राम बरतुंगा में किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. पिथौरा पुलिस से के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर महासमुंद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं एसडीओपी तिलेश्वर यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केसव कोसले के द्वारा ग्राम चौपाल हमर पुलिस हमर संग का आयोजन ग्राम बरतुंगा में किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी एवं उनके निराकरण हेतु सुझाव दिए.

क्षेत्र सहित जिले में साइबर से संबंधित होने वाले अपराध एवं मोबाइल से होने वाले ठगी, बैंकों में होने वाले अपराध, गांव में फेरी लगाकर जेवर साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी, अपराध एवं महिलाओं एवं बच्चों के अपहरण से संबंधित अपराध से बचने के बारे में जानकारी दी गई. ग्राम अपराध पुस्तिका के संबंध में बताया गया और गांव की समस्याओं को नोट किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरतुंगा के महिलाओं व बच्चे व पुरूष व ग्राम पंचायत अरण्ड की महिला कमांडो सहित करीब साढ़े तीन सौ ग्रामीण शामिल हुए.




अन्य सम्बंधित खबरें