news-details

छत्तीसगढ़- सिम्स और मेकॉज होगा अपडेशन , केंद्र ने दी 200-200 करोड़ की मंजूरी

छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट फ़ॉर मेडिकल साइंस (सिम्स) और स्व. बलिराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर जल्द अपग्रेड होगा। केंद्र सरकार ने इसके अपडेशन के लिए 200-200 करोड़ की मंजूरी दी है।प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाय) – 4 के तहत देश के 8 राज्यों के 13 मेडिकल कॉलेजों को अनुदान जारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की शुरू हुई पीएमएसएसवाय योजना के तहत केंद्र का 120 करोड़ और राज्य का 80 करोड़ की हिस्सेदारी रहती है।

केंद्र सरकार की योजना के तहत कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने इन्हें मंजूरी दे दी है। साथ ही अनुदान की पहली किस्त 50-50 करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। आगामी सत्र में एमबीबीएस की 100-100 सीट के लिए राज्य सरकार ने एनएमसी में आवेदन कर दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें