news-details

कांकेर : गुटखा,गुड़ाखू की शाटेज बता कालाबाजारी करने वालों पर हुई कार्यवाही

जिले में धारा-144 लागू होने के बाद लॉकडाउन की अफवाह फैलाकर गुटखा-गुड़ाखू की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन ने कार्यवाही करने शुरू कर दी है। स्टॉक करने वाले व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजस्व, नापतौल, पुलिस की चार अलग-अलग टीमें गठित की गई। टीमों ने शहर के अलग-अलग दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। दो दुकानों से टीम ने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर गुड़ाखू का विक्रय करना पाया। इसे जब्त करने की कार्रवाई की गई है। छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही बाकी लोग सतर्क हो गये,जिसके चलते एक टीम ने दो दुकानों से ही गुड़ाखू जब्त कर पाई 

जबकि तीन टीमें खाली हाथ लौट आयी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी विमल सिंह ने बताया कि मस्जिद चौंक की दुकान से 7 पुड़ा और डेली मार्केट की दुकान से 24 पुड़ा गुड़ाखू बरामद की गई। दुकानदार प्रति पुड़ा गुड़ाखू 100 रूपये अधिक में बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसे कालाबाजारी करने वालों पर छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें