news-details

पिथौरा : नगर पंचायत अध्यक्ष व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में दुकान खोलने एंव बन्द करने समय सीमा निर्धारित

बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव एंव पिथौरा नगर के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक रख कर कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते सभी दुकाने 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है जिसमे मेडिकल पेट्रोल पम्प ,जैसे आपात सेवा को छोड़कर बाकी सभी छोटी बड़ी दुकाने बन्द रहेंगी इस बात की लिखित जानकारी पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी राकेश गोलछा को दे दिया गया है और यह निर्णय दिनांक 7/4/2021से प्रभावशाली रहेगा बैठक में दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहन कर आने के जागरूकता के विषय मे दुकान को समझाने के लिए अपील किया गया । एंव बीजापुर नक्सल हमले में वीर शहीद जवानों को 2 मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में उपस्थित पिथौरा नगर पंचयात अध्यक्ष आत्माराम यादव, अनूप अग्रवाल, गोपाल शर्मा, रितेश मोहंती, रमेश अग्रवाल, राजू आजमानी, रविंदर आजमानी आदि लोग उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें