news-details

गरियाबंद जिले में एक ही दिन में 100 से ज्यादा पहली बार मिले कोरोना के मरीज

जिले में 3 अप्रेल की रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक 103 पोजेटिव केस एक ही दिन में मिले है।जो कि अब तक एक दिन में मिलने वाले केस की तुलना में सर्वाधिक है,हालांकि 4 अप्रेल को संख्या 40 की रही।इस आंकड़े के साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या 421 हो गई है।इतनी संख्या में एक साथ संक्रमण के बाद ज्यादातर मरीजो को होमाइसोलेशन में रख कर उपचार दिया जा रहा है।बढ़ते आंकड़े को लेकर पड़ोसी राज्य ओड़िसा भी चिंतित नजर आया है।3 दिन देवभोग धर्मगढ़ रोड में अपने सीमा पर सन्धि कोलिहारी के पास चेक पॉइंट लगा दिया गया था।पहले तो कर्मियों के भरोसे पॉइंट का संचालन हो रहा था पर आज अफसरों की भी तैनाती दिखी।

धर्मगढ़ एसडीओपी धीरज चोपदार व तहसीलदार हरे कृष्ण बरिहा भी पॉइंट अमले के साथ पॉइंट पर नजर आए।बातचीत में दोनों अफसरों ने बताया कि पश्चिम कालाहांडी जो छतीसगढ़ सीमा से लगा हुआ है उसी ग्रामीण इलाकों से कालाहांडी में ज्यादा केस पाए गए है।छतीसगढ़ से रोजाना 170 से 200 फोर व्हीलर व 300 से ज्यादा बाइक में सवारों की आवाजाही हो रही है।मेडिकल व मार्केटिंग के अलावा शाम को सैर सपाटे करने वालो की संख्या ज्यादा है।गरियाबन्द जिले में बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए वँहा से आने वाले सभी के कॉल व विजिट हिस्ट्री लिया जा रहा है।तहसीलदार बरिहा ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही सीमा पर मेडिकल टीम तैनात कर,चेकिंग के बाद ही सीमा आने दिया जाएगा।अफसरों के निर्देश का इंतजार है।

फिंगेश्वर व गरियाबंद में सर्वाधिक संक्रमित,वेक्सिनेशन भी यंही ज्यादा

ब्लॉक वाइज आंकड़े में वर्तमान में 327 एक्टिव बताये गए है,जिसके मुताबिक गरियाबन्द व फिंगेश्वर में सर्वाधिक 107,107 केस एक्टिव है।छुरा में 83 ,देवभोग में 16 वे मैनपुर में 14 केस एक्टिव है।संक्रिमतो की संख्या जँहा ज्यादा है वंही ही वेक्सिनेशन को ज्यादा जोर दिया जा रहा है।यही वजह है कि रविवार को देवभोग के पूरे 10 व मैनपुर के कुछ केंद्रों में वेक्सिनेशन के डोज उपलब्ध नही थे।सीएमएचओ एन आर नवरत्न ने बताया कि स्किम के मुताबिक तय उम्र सीमा के सभी लोगो को प्रोटेक्ट करना है।जन्हा लोगो मे रूचि ज्यादा दिखी वँहा प्राथमिकता के तौर पर टिका के डोज उपलब्ध करवाए गए।जन्हा उपलब्ध नही है वँहा सोमवार तक डोज उप्लब्ध करा दिये जायेंगे। बढ़ते आंकड़ो को लेकर सीएमएचओ ने सरकारी प्रयास के अलावा जनता के सहयोग की जरूरत बताई है।सावधानी बरतने की आपली किया है।

लडक़ंपन व लापरवाही युवा वर्ग में ज्यादा दिखा,अब भी वक्त है सूधर जाइये- जिले में अब तक 5142 लोग संक्रमित हुए है।आंकड़े पर नजर डालें तो 16 से 30 वर्ग के यूवाओं पर ज्यादा संक्रमित हुए।ओर यही है जिनकी वजह से घर के अन्य सदस्य भी प्रभावित हुए होंगे। दूसरे नम्बर पर 31 से 45 वर्ष के लोग है जो जवाबदारी निर्वहन करते करते संक्रमित हुए हैं।आंकड़े इस तरह से है- 0-15 वर्ष के 440, 16 से 30 वर्ष के 1702,31 से 45 वर्ष के 1660,46 से 60 वर्ष के 965,61 से 75 वर्ष के 348 ,76 से 100 वर्ष के उम्र के 31 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें