news-details

तुमगांव : मोबाईल पर ओटीपी नंबर पूछते ही आरक्षक के खाते से गायब हुए पैसे, मामला दर्ज.

थाना तुमगांव अंतर्गत ग्राम भोरिंग में मोबाईल पर ओटीपी नंबर पूछते ही आरक्षक के खाते से गायब हुए पैसे जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि विकाश कुमार जोशी वर्तमान में पुलिस चौकी सिरपुर थाना तुमगांव में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. 03 अप्रैल 2021 को उसका डियुटी समाप्त होने के बाद वह अपने गृहग्राम भोरिंग आया था । शाम करीबन 16.20 बजे उसके मोबाईल नंबर 88783XXXXX पर किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल नंबर 86705XXXXX से फोन आया था तब वह फोन उठाया तो उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा एस.बी.आई. कस्टमर केयर से बोल रहा हुं आपके एसबीआई बैंक खाता क्रं. 39793XXXXXX से 3,00,000 रूपये का ट्रान्जेशन किये हो कहने पर उसने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया हुं कहने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे विश्वास में लेकर आपके खाता को चेक कर लो कहने पर उसने एसबीआई के योनो एप्प से चेक करने पर 44,973 रूपये था बाकी पैसा नहीं था फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा आपका खाता सिक्योर करना पडेगा उसके हां कहने पर उसने उसके मोबाईल नंबर 88783XXXXX में एक ओटीपी आया जिसे उसके द्वारा बताने पर उसके खाते में 1,00,000 रूपये वापस आया । फिर से दुबारा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी भेजा गया उस ओटीपी को उसके द्वारा बताने पर उसके खाता में 1,00,000 रूपये आया। इस प्रकार कुल 2,00,000 रूपये उसके खाता में आया। उसके बाद तीसरी बार पुन: उस अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी भेजा उस ओटीपी को बताने पर उसके खाता से 1,00,000 रूपये कटा , कुछ समय पश्चात फिर से ओटीपी आया जिसे बताने पर 1,00,000 रूपये कटा । कुछ देर के बाद पुन: ओटीपी आया तब वह उस ओटीपी को बताया जिससे उसके खाता से 80,000 रूपये कट गया । इस प्रकार से उसके खाता से 2,80,000 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है ।


तब वह तत्काल मेन ब्रांच एसबीआई महासमुंद जाकर बैंक मैनेजर से घटना के संबंध में बताया तब उन्होने उसके खाता को चेक करने पर खाता से 2,80,000 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकालना बताया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 420-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.






अन्य सम्बंधित खबरें