news-details

कोमाखान : सार्वजनिक नल से पानी लेने को लेकर गाली गलौच व मारपीट होने पर काउंटर मामला दर्ज.

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान में सार्वजनिक नल से पानी लेने को लेकर गाली गलौच व मारपीट होने पर काउंटर मामला दर्ज किया गया है.

आवेदिका फुलेश्वरी बाई ने पुलिस को बतायी कि 05 अप्रैल 2021 के दोपहर करीब 11:00 बजे बैसाखिन बाई कोमाखान ग्राम पंचायत के सार्वजनिक नल में गुढ़ाखू कर रही थी जिसे वह गुढ़ाखू कर थूकने से मना की तब बैसाखिन बाई, उसे थूकने से मना करने वाली कौन होती है कहकर मां बहन की बुरी-बुरी गालियां देने लगी वह गालियां देने से मना की तो वहां पड़े डण्डे से उसके बायां पैर के जांघ में मारने लगी तब वह बचाओ-बचाओ चिल्लाई उसकी आवाज सुनकर उसका देवर संचू ढीमर, उसका लड़का जितेन्द्र और अन्य गांव के लोग आकर झगड़ा को छुड़वायें हैं । मामले की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294,323 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


इसी तरह बैसाखिन बाई के अनुसार वह बस स्टैण्ड कोमाखान में सब्जी का व्यवसाय करती है. अपने व्यवसाय के लिये वह कोमाखान पंचायत के सार्वजनिक नल से पानी लेती है । उसके दुकान के सामने बाबा होटल वाले धनेश ढीमर की पत्नि फुलेश्वरी ढीमर उसे पानी ले जाते देख हमेशा झगड़ा करती है । 05 अप्रैल 2021 के करीब 11:00 बजे वह रोज की तरह अपना सब्जी दुकान लगा कर कोमाखान पंचायत के सार्वजनिक नल से पानी लेने आई थी उसी समय फुलेश्वरी ढीमर उसे देखकर मां बहन की बुरी बुरी गालियां देकर बोलने लगी तुम यहां से पानी क्यों लेकर जा रही हो कहकर झगड़ा करने लगी तब वह फुलेश्वरी को बोली कि तुम मुझे गाली क्यों दे रही हो एवं पानी ले जाने से मना क्यों कर रही हो फुलेश्वरी बोली तू मुझे मना करने वाली कौन होती हो कहकर वहां पडे डण्डे से मारने के लिये दौडी तब वह बचाओं बचाओं चिल्लाई तब वहां खड़े समारी बाई यादव तथा वहां खड़े बहुत से लोग आकर झगड़ा को छुड़वाये है । फुलेश्वरी के गालियां देने से उसे व सुनने वालो को बहुत बुरा लगा फुलेश्वरी के इस व्यवहार से बहुत डरी हुई है. मामले की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 506-IPC भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें