news-details

बेटीयों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही सहेंगे अबतक दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी क्यों नही-डाली साहू

आप नेत्री और बालोद महिला मंडल जिला अध्यक्ष डाली साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भानुप्रतापपुर की एक 17 साल की नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक ब्लात्कार किया जाता है जिसमे तीन आरोपी के नाम सामने आता है इन तीन आरोपी में से एक आरोपी सब इंस्पेक्टर भी है।छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में महिलाओं के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं।तरुणा बेदरकर ने आगे कहा कि 29 मार्च का मामला है 3 आरोपी में दो की गिरफ्तारी और सब इंस्पेक्टर आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी ना होना सीधे सीधे पुलिस प्रशासन और सुरक्षा तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार महिला सुरक्षा और जागरूकता के लिए कार्यक्रम कराये जाते हैं और सुरक्षा तंत्र को लेकर अपराधी को पकड़ने के दावे किए जाते है।तो अपने ही कर्मचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी लाचार क्यों?
या अपने कर्मचारी को ज्यादा समय देकर किशोर तिवारी को संरक्षण देने का कार्य कर रही है पुलिस?

डाली साहू ने कड़े शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालो की खिलाफत हर मोर्चे पर करेगी।कल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किशोर तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य महिला आयोग के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही नही होती है तो महिला संगठन आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस पी का घेराव करेगी।जिसके लिए जिम्मेदार खुद सरकार होगी।

आप मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी बालोद,छत्तीसगढ़
7898338991




अन्य सम्बंधित खबरें