news-details

सरायपाली : 28 लीटर महुआ शराब जप्त.

सरायपाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 28 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल 2021 को मुखबरी की सूचना पर ग्राम कोटद्वारी की ओर से HF डिलक्स बिना नंबर वाली मो0 साय0 में ग्राम कोटद्वारी का राजेश बरीहा अपने एक अन्य साथी के साथ अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु एक बोरे में लेकर बलौदा की ओर जाते हुए पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि टीम ने नाका बंदी किया, जहाँ दो व्यक्ति बिना नंबर की मो0 सायकल में आते दिखे जो संदिग्ध लग रहे थे, जिसे हाथ से ईशारा देकर रोकने का प्रयास किये जो पुलिस को देखकर तेज गती से मो0 सा0 को आगे बढा दिये और लगभग 20 मीटर दुर जाकर मो0 सा0 अनियंत्रित होने से मो0 सा0 चालक वाहन से निचे गिर गया.

इसी दौरान पिछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया और दोनों के बीच में रखा बोरी वहीं सडक में गिर गया.

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक से उसका नाम पुछने पर अपना नाम राजेश बरीहा पिता गोपीनाथ बरीहा निवासी ग्राम कोटद्वारी का होना बताया. जिसके कब्जे से एक भूरे रंग की धान बोरी के अंदर पारदर्शी पालिथिन में लगभग 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000/रूपया एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी HF डिलक्स मो0 सा0 कीमती 30000/रूपया कुल जुमला 34000/रूपया जप्त किया तथा धारा 34(2) आब0एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.

ग्राम कोलिहादेवरी आरोपी चमरू जगत पिता आनंद सिंह जगत उम्र 42 साल सा0 परसदा थाना सरायपाली के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक 5 लीटर वाली जरिकेन में भरी 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू. व मो0सा0 क्र. CG 06 KQ 9419 को जप्त किया. तथा ग्राम सेमलिया में मुखबिर के सुचना पर ग्राम सेमलिया आरोपी कुमार बाघ पिता जधु बाघ 44 वर्ष परसदा थाना सरायपाली का रहने वाला बताया. आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक 5 लीटर वाली जरिकेन में भरी 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू व मो0सा0 क्र. CG 06 GS 5580 को जप्त किया गया. दोनों मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34(1)-LCG घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें