news-details

खल्लारी : बेकरी मैनेजर के गाड़ी से उतरते ही 2 लाख रुपये लेकर गाड़ी मालिक के पास भागा ड्रायवर.

थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम हाडाबंद में पैसा रख लेने और वापस नही करने पर ड्रायवर तथा वाहन स्वामी पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र देवांगन के बेकरी में विजय कौशल मैनेजर का कार्य करता है, जो 25 मार्च 2021 को रात्रि मे बेकरी का सामान किराये की गाड़ी पीकप क्र0 CG 04 JD 7271 मे लोड कराकर गाड़ी चालक सोनु के साथ कांटाबांजी उड़िसा सौरभ जैन के यहां सामान छोड़ने गया था.

इसके बाद मैनेजर विजय कौशल 26 मार्च 2021 को बेकरी का सामान छोड़कर पेमेंट 1,46,880 रूपये तथा पूर्व बकाया 53,120 कुल 2 लाख रुपये लेकर वापस रायपुर बेकारी आ रहा था. तभी खल्लारी थाना क्षेत्र के हाड़ाबंद के पास सोनु ड्रायवर बताया कि गाड़ी गरम हो गया है. जिसके बाद वे दोनों गाड़ी मे लगभग दो घंटे बैठे थे पैसे से भरा बैग गाड़ी मे रखे थे.

इसी दौरान ड्रायवर ने मैनेजर से गाड़ी नीचे उतर कर देख गाड़ी ठंडा हुआ क्या बोला, जिसपर मैनेजर विजय कौशल पैसे से भरा बेग गाड़ी मे छोड़कर कंडेक्टर सीट के पास उतरा तभी सोनु ड्रायवर ने गाड़ी को चालू करके आगे भगा दिया. जिसे देखकर मैनेजर आवाज लगाया लेकिन ड्रायवर नही सुना.

इसके बाद मैनेजर ने ड्राइवर को फोन किया उसने बोला थोड़ा आगे आजा खड़ा हूं. फिर मैनेजर विजय कौशल आगे गया पर वह उसे वहां नही मिला. तब विजय कौशल फिर फोन किया तो बोला महासमुंद थाने के पास खड़ा हूं आजा. फिर विजय कौशल महासमुंद थाने के पास पहुंचा और ड्रायवर को फोन किया तो मोबाईल बंद होना बताया.

इसके बाद मैनेजर गाड़ी मालिक हिम्मत जोशी को फोन करके बताया कि आपका ड्रायवर गाड़ी और पैसा लेकर भाग गया है. जिसपर हिम्मत जोशी ने मैनेजर को बोला कि वह गाड़ी और ड्रायवर का तथा पैसा के संबंध में पता करता हूं. फिर उसने कुछ देर बाद बताया गाड़ी और ड्रायवर का पता चल गया है. इसके बाद मैनेजर पैसा के बारे मे पूछा तो बताया 1,40,000 है उसके पास आ गया है. रायपुर आयेगा तो दे दूंगा.

फिर वह दिनांक 27 मार्च 2021 को उसके घर गया तो हिम्मत जोशी पैसा और गाड़ी महासमुंद मे है लेकर आ रहा हूं फिर दूंगा. वह और उसका मैनेजर उसका इंतजार एवं फोन लगाते रहे किंतु हिम्मत जोशी द्वारा आ रहा हूं कहकर टाल मटौल करते रहा. इस प्रकार हिम्मत जोशी उसका पेमेंट का पैसा रखकर उसे देने से टाल मटौल कर रहा है.

मामले में प्रार्थी के शिकायत पर अपराध धारा 406,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें