news-details

कंटेन्मेंट जोन में शिक्षकों की ड्यूटी अनुचित - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पिथौरा

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेरेशन पिथौरा द्वारा कोरोना महामारी के चलते कंटेन्मेंट जोन घोषित इलाके में शिक्षकों की ड्यूटी को अनुचित करार देते हुए पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी राकेश गोलछा को कंटेन्मेंट जोन इलाके से शिक्षकों की ड्यूटी को प्रभाव से मुक्त करने आवेदन दिया गया है। 

पिथौरा ब्लॉक सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने कहा कि शिक्षकों को कंटेन्मेंट जोन में शिक्षक संवर्ग की ड्यूटी गलत है क्योकि कोरोना एक संक्रमित बीमारी है जिसकी मेडिकल प्रशिक्षण शिक्षकों ने नही ली है व सटीक जानकारी भी नही है । सहायक शिक्षकों के सुरक्षा साधन भी उपलब्ध नही कराए जा रहे है। बहुत से शिक्षकों का टीका करण भी नही हुआ है ।अन्य कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया गया है उनके मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा कवर प्राप्त के साथ परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति की सुविधा प्राप्त है।

जबकि सहायक शिक्षकों को न तो कोरोना वारियर्स का दर्जा प्राप्त है और न ही इन सारी सुविधा । इसलिए कंटेन्मेंट जोन में शहायक शिक्षकों ड्यूटी न लगाया जाए और ड्यूटी लगाने पर सहायक शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा और इन सारी सुविधा का लाभ दिया जाय ।




अन्य सम्बंधित खबरें