news-details

जंगली सूअर का शिकार,पूर्व सरपंच, कोटवार समेत 14 आरोपी पकड़ाए... वीडियो वायरल होने पर जागा वन विभाग

पानी पीने तालाब पहुंचे जंगली सूअर को पूर्व सरपंच, कोटवार समेत 14 लोगो ने मार कर खा लिया। जंगली सूअर का मांस खाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आई और सभी 14 शिकारियों को पकड़ लिया।मामला गरियाबंद जिले का है। 4 अप्रैल को सबसे पहले मामले की जानकारी उदंती अभ्यारण्य सीतानदी टाइगर रिजर्व के इंदागांव वनपरिक्षेत्र अधिकारी को हुई। उन्होंने पता किया तो घटनास्थल उनके वनपरिक्षेत्र का न होकर देवभोग वनपरिक्षेत्र का है। तो उन्होंने इसकी जानकारी देवभोग रेंजर को दी। जिस पर उन्होंने टीम बनाकर वायरल वीडियो में नजर आ रहे लोगो की पतासाजी शुरू की। एक हफ्ते की मेहनत के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे लोगो को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा।

गिरफ़्तार सभी आरोपी सरनाबहाल ओर घुमरापदर गांव के निवासी है। 7 लोगो ने जंगली सुअर का शिकार किया। फिर अन्य 6 लोगो के साथ मिलकर सुअर को काटकर उसका मास आपस मे बांट लिया।आरोपियो की निशानदेही पर वनकर्मियों ने घटना में प्रयोग हुए फरसा और सुअर के बाल जब्त कर लिए है। टीम ने मौके से सुअर के खून के सैंपल भी लिए है। सभी आरोपियो के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। वीडियो वायरल करने वाले हरिराम को भी आरोपी बनाया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें