news-details

एसडीएम ने कालाबाज़ारी करने वाले एक दुकान को किया सील..

कोरोनावायरस ने निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को मुश्किल में डाल रखा है । इस आपदा में अवसर की तलाश करने वाले , रुपयों की हवस में अंधे हो चुके कतिपय व्यवसायी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । इंसानियत को दरकिनार कर लॉकडाउन लगने के महक 2 दिन पहले से ही मार्केट में कालाबाजारी चालू हो गई है । शनिवार शाम लॉक डाउन की घोषणा होते ही आज बाजार में भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो गई । लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीदी कर रहे हैं वही पान पराग , पान मसाला, राजश्री और गुड़ाखू का रेट आसमान छूने लगा है ।

विदित हो कि - ₹7 में बिकने वाली गुड़ाखू की कीमत ₹20 हो चुकी है । वही ₹5 का राजश्री ₹10 में प्रति नग बिक रहा है । जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की गई । एसडीएम नंद कुमार चौबे के निर्देश पर तहसीलदार एसके अग्रवाल और थानेदार गौरी शंकर दुबे ने मध्यान्ह 12 बजे शहर के महाराणा प्रताप मार्केट में स्थित प्रकाश पान मसाला स्टोर में छापामार कार्यवाही की , और उनके द्वारा उक्त दुकान सील कर दिया गया है । वही आज शाम 5 बजे थानेदार गौरी शंकर दुबे अपनी टीम के साथ नगर में पैदल पेट्रोलिंग के लिए निकले । बिना मास्क , सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले ग्राहक और दुकान दारों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए ।




अन्य सम्बंधित खबरें