news-details

लॉकडाउन लगते ही ग्रामीण अंचल के -किराना दुकानदार वसूल रहे मनचाहे रकम

करोना संक्रमण मामले को बढ़ता देख कर रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है वही दुसरी ओर लॉकडाउन लगते ही ग्रामीण अंचल के किराना दुकानदार वसूल रहे मनचाहे पैसा सारंगढ़ विकास खंण्ड के कोसीर क्षेत्र के कई गाव अंण्डोला, दहिदा, जशपुर, के किराना दुकानदारो के द्वारा एक बार फिर गुटखा-गुड़ाखू, सिगरेट जैसे नशीली चीजों के अधिक दामो मे बेचा जा रहा है। एक बार फिर से ग्रामीण अंचल मे आसमान छू रहे है 5 रूपये की तम्बाकू को 10 रूपये मे बेचा जा रहा है। वही 1 रूपये की पेपशी को दो रूपये मे बेच कर अधिक दामो में बेच कर पैसा वसूली किया जा रहा है,

तीन गुने ज्यादा दामों में भी खरीदते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण अंचल के किराना दुकानदार मनचाहे वसूल रहे एक बार फिर किराना दुकानदारो की किस्मत खुल गई पिछली बार लगे लॉकडाउन के दौरान थोक और चिल्लर विक्रेताओं पर फिर से लॉकडाउन का फायदा उठाने में कोई कसर बाकि नहीं रखे है, कंपनियां बेच रही सही दामों में दुकानदार कर रहे मनमानी 5 रु की तंबाकू 10 रूपये का, 5 रु के गुड़ाखू को 10 से 30 रूपये गुड़ाखु 50 रूपये और 5 का गुटका 10 रु में बिकने लगा है। अब सवाल यह उठता है कि पांच गुना कीमतें किराना दुकानदारो के द्वारा बेचा जा रहा रही है। जबकी कंपनियों द्वारा समान क एमआरपी रेट में ही दे रही है। किंतु दुकानदार अधिक कीमतों मे बेच कर उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहे हैं। ग्रामीण आंचलो मे भी शासन प्रशासन को एक बार ध्यान देना चाहिए दुकानदारों को जरा सा भी डर नहीं है।




अन्य सम्बंधित खबरें