news-details

समुचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराज जूनियर डॉक्टर्स जा सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अम्बेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा का ऐलान कर सकते हैं.  इसके लेकर जूनियर डॉक्टर्स  ने अस्पताल के सीएमओ को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है.

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है, इस समस्या से वे अस्पताल अधीक्षक व डीन को अवगत करा चुके हैं.

जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि प्रशासन के पास पर्याप्त समय होने के बावजूद इस माहामारी से लड़ने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई. उन्हें न तो पीपीई किट मिल रही है और न ही ग्लब्स. जिसके चलते उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

यह रखी है मांग.

जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ डॉक्टरों को भी कोविड ड्यूटी में लगाया जाए, नर्सिंग स्टाफ, लैब टैकनिशियन, वार्ड बॉय, स्ट्रेचर बॉय एवं सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाई जाए, डॉक्टरों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही उचित संख्या में कोविड सेंटर्स की स्थापना करके अलग से स्वास्थ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाए.




अन्य सम्बंधित खबरें