news-details

जशपुर : तहसीलदार और थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ किये दौरे... दुकान से सामान विक्री करते पकड़ाये जाने पर काटा जुर्माना

जशपुर जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संख्या को देख कर ज़िले में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।ज़िले में 18 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण किसी तरह की लॉकडाउन का पालन नही करने वालों शक्ति से निगरानी भी किया जा रहा है।मंगलवार को तहसीलदार डॉ टी डी मरकाम और थाना प्रभारी भगत ने अपने टीम के साथ मैनी,बिमड़ा, महादेवडाँड़,भितघरा, सरबकोम्बो,साहीडाँड़ सहित कई ग्राम का दौरा किये

तहसीलदार मरकाम और थाना प्रभारी भगत गस्ती के दौरान बिमड़ा में विशाल गुप्ता और सीतल गुप्ता दुकान से सामान विक्री करते पकड़ाये जाने पर दो दो हजार के जुर्माना काटा गया।गस्ती में तहसीलदार मरकाम और थाना प्रभारी भगत लोगों को भीड़ भाड़ न करने अनावश्यक न घूमने,मास्क लगाने सहित कोरोना के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें