news-details

जशपुर जिला पत्थलगांव क्षेत्र में कोरोना 24 घंटे के अंदर 60 फीसदी की वृद्धि

जशपुर जिला पत्थलगांव क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकाएक भयावह होने लगी है। आज 24 घंटे के अंदर 60 फीसदी की वृद्धि के साथ संक्रमितों की संख्या 200 तक पहुंचने के कागार पर आ गई है सबसे बुरी खबर आज बुधवार को आई है पत्थलगांव क्षेत्र में एंटीजन व आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में कुल 127 पॉजिटिव मिले है। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया है। सर्विलांस टीमें संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गई हैं। बीते दिनों लॉक डाउन के बाद मिले छूट के दौरान त्योहारों और आयोजनों में बरती गई लापरवाही लोगों के लिए अब आफत बनी है।

एहतियात के तमाम सुझावों के बावजूद जमकर हुई भीड़भाड़ और कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कर की गई खरीदारी अब लोगों को चपेट में ले रही है। अफसरों और चिकित्सकों ने लोगों से लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुवे घर मे ही रहने की अपील की है, ताकि संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके। बुधवार को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और एंटीजन की जांच रिपोर्ट में एक ही दिन 127 संक्रमित मिले हैं। इसे देखते हुए बीएमओ डॉ जेम्स मिंज ने संपर्क में आने वालों को आरटीपीसीआर जांच कराने और रिपोर्ट आने तक घर पर आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। अगर निगेटिव आते हैं तो उन्हें कोविड नियमों के पालन कर बचाव का सुझाव दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें