news-details

कोविड जांच सेंटर में अव्यवस्था का आलम होने से नगरवासियों में आक्रोश

जशपुर जिला:- बगीचा नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौक के पास बनाये गये कोविड जांच सेंटर में अव्यवस्था का आलम होने से नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।नगरवासियों ने नगरपंचायत सीएमओ सहित स्वास्थ विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि बस स्टैंड चौक में बनाये गए जांच केंद्र में रोजाना कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,साथ ही लगातार मरीजों के मिलने से नागवारवासी परेशान है।कोरोना मरीजों के जांच स्थल पर मिलने से नियमतः स्थल को सिनेटराइज्ड किया जाना चाहिये

ताकि यहाँ जांच कराने आये लोग संक्रमण की चपेट में न आयें।लेकिन नगरपंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज तक उक्त स्थल को सिनेटराइज्ड नहीं किया गया है और न ही उक्त स्थल पर नगरपंचायत के द्वार सफाई कराया गया है जिससे गंदगी का आलम व्याप्त है।इस घोर लापरवाही से नगरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।उक्त बातें कहते हुवे जनपद पंचायत सदस्य विपिन सिंह ने नगरपंचायत व स्वास्थ्य विभाग से मांग किया है कि इस स्थल पर साफ सफाई करा स्थल को सिनेटराइज्ड अवश्य करें ताकि लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके ...नाम न बताये जाने की शर्त पर जांच में अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जब से यहां जांच करना शुरू किया गया है,आज तक नगरपंचायत द्वारा साफ सफाई यहाँ नहीं किया गया है,वे नगरपंचायत को गुजारिश भी कर चुके है कि समय पर यहां साफ सफाई व सिनेटराइज्ड कर ढें लेकिन विभाग उनकी बातों को अनदेखी करते आया है।सफाई मामले पर विभाग ने उन्हें दो टूक जवाब भी दिया है जिसमें कहा गया कि हैवा से कचरा व गंदगी उड़ कर चला जायेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें