news-details

राज्य सरकारें करोना संकट से निपटने के लिए जूझ रहे ओर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव में प्रचार में व्यस्त – रैना

भारत देश करोना महामारी के प्रकोप की जकड़ में है भारत में लगातार करोना के केस बढ़ रहे हैं ढाई लाख के आसपास रोजाना पॉजिटिव केस आ रहे हैं कुछ राज्यों में पूर्ण लॉक डाउन किया गया है तथा कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

इस करोना संकट की दूसरी लहर के दौरान देखने को मिल रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा करोना महामारी की रोकथाम को लेकर पूरी जवाबदारी राज्य सरकारों पर सौंप कर अपना पल्ला झाड़ लिया है क्योंकि यहां राज्य सरकारें करोना संकट से निपटने के लिए जूझ रहे हैं करोना से लड़ाई लड़ रहे हैं वही दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पश्चिम बंगाल के चुनाव में प्रचार में व्यस्त हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रथम जवाबदेही देश के नागरिकों के प्रति है तथा करोना महामारी से कैसे देश के नागरिकों को निजात दिलाई जाए या राहत पहुंचाई जाए इस पर ध्यान देने की है,  परंतु करोना मरीजों के लिए जरूरी मेडिकल मिशनरियों की उपलब्धता कैसे राज्य सरकारों को सुनिश्चित करवाई जाए और पहुंचाई जाए तथा करोना टीका की उपलब्धता अधिक से अधिक कैसे सुनिश्चित की जाए तथा टीकाकरण के अभियान में कैसे तेजी लाई जाए इस पर काम करने के बजाए पश्चिम बंगाल के चुनाव में कैसे वोटरों को लुभाया जाए कैसे भाजपा की जीत सुनिश्चित की जाए इसके लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री काम कर रहे हैं.

सराईपाली नगर पालिका के सभापति एवं वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद हरदीप सिंह रैना ने देश में करोना संकट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत की आम जनता के प्रति अपनी जवाबदारीओं का निर्वहन करने के बजाए भारत के नही भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं ऐसे समय में जब देश में दो लाख 34 हजार से अधिक लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं रोजाना मरने वालों का आंकड़ा हजारों में पहुंच चुका है अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है कई राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है कुछ राज्यों में अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी हो रही है अस्पताल में बेड ना मिलने के अभाव में लोग अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री तमाम बातों को दरकिनार करते हुए पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं उनके साथ देश के गृह मंत्री जिनको देश के आंतरिक मामलों में दखल देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी है वह भी लगातार बंगाल में चुनावी सभाएं कर रही है पार्षद रैना ने कि ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठना लाजमी है कि क्या प्रधानमंत्री भारत की आम जनता के प्रति अपनी जवाबदारीयों को भूल चुके हैं और उनके लिए सिर्फ भाजपा के लिए वोट मांगना पहली प्राथमिकता है,

पार्षद हरदीप सिंह रैना ने कहा की लॉकडाउन के कारण लोग अपनी दुकान अपना व्यवसाय बंद कर अपने घरों में बैठे हैं और ऐसे समय में देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो लोगों के मन में एक साधारण सा सवाल उठ रहा है स्कूल बंद है ट्रेनों की आवाजाही बंद है व्यवसाय बंद है बाजार बंद है मंदिर बंद है मस्जिद बंद है गुरुद्वारे बंद है तो क्या चुनाव को रोका या टाला नहीं जा सकता.

पार्षद हरदीप सिंह रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि देश भीषण करो ना संकट के दौर से गुजर रहा है आप लोग भारत की आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाएं और करोना मरीजों के लिए उनके इलाज के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपनी ऊर्जा लगाएं तथा करोना महामारी को ध्यान में रखकर बंगाल के चुनावों को वर्तमान स्थगित किया जाए , अगर जल्द प्रधानमंत्री द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए तो ईसका बड़ा खामियाजा भारत के आमजन को भुगतना होगा जिसकी समस्त जवाबदारी केंद्र में बैठी मोदी सरकार की होगी !




अन्य सम्बंधित खबरें