news-details

300 केंद्रों में कोविड 19 के टीकाकरण का किया गया व्यवस्था...वैक्सीनेशन को सफल बनाने बनाई गई रणनीति

जशपुर जिला कुंनकुरी प्रशासन के द्वारा जिला में 300 केंद्रों में कोविड 19 के टीकाकरण का व्यवस्था किया गया है,यहाँ 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।जिला प्रशासन सहित एसडीएम कुनकुरी रवि राही ने आम जनता से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कोविड 19 का टीका लगवायें। वैक्सीनेशन से ही कोरोना का खात्मा संभव है। वैक्सीनेशन की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों ,प्राथमिक उप सवास्थ्य केंद्र में निशुल्क लगाया जा रहा है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों के सहयोग से इस वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है

जिसमे 45 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है कोई भी व्यक्ति इसे हल्के में न लें इस महामारी से लड़ने में सभी की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे तो निश्चित ही अपने क्षेत्र में उसके प्रभाव को कम कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना टीका अवश्य लगाएं और सुरक्षित रहे दो गज दूरी मास्क है जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर अति आवश्यक है। टीका लगाना अति आवश्यक है।




अन्य सम्बंधित खबरें