news-details

उपस्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में सब्जियों का ढेर...स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

जशपुर जिले सन्ना तहसील में एक ओर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से शासन प्रशासन के साथ साथ विभाग व आमजन भी त्रस्त है । कोविड19 के संक्रमण को कंट्रोल में करने के लिए लोग घरों में बंद हैं । जिला प्रशासन द्वारा 11 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल2021 तक पूरे जिले को लॉक डाउन लगाया गया थालेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर26 अप्रैल 2021 सुबह 6 बजे तक किया गया है । वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो अपनी जिम्मेदारी के साथ बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है ।जी हां हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राडिपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां वहां के स्वास्थ विभाग के द्वारा इस कोरोना काल मे घोर अन्याय किया जा रहा है ।सुबह से लेकर शाम तक खुले आम बिना मास्क के सब्जी बेचा जा रहा है

ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा किया जा रहा है और तो और प्रशासन की नियम की माने तो सब्जी बेचने का समय सुबह 6 से 9 बजे तक था लेकिन संसोधन के बाद अब खुलेआम सब्जी नहीं बेचना है घर पहुच सेवा दिया जा रहा है,,उपस्वास्थ्य केंद्र हर्राडिपा के प्रसव कक्ष में सब्जियों का ढेर लगा हुआ है वहीं जानकारी लेने पर कोई जवाब नहीं दे पा रहा है । यहाँ तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिनका ड्यूटी लगाई गई है वो नर्स भी ड्यूटी से नदारद पायीं गयी अस्पताल में नर्स के पति से जानकारी लेने पर कुछ भी बताने से मुकरते नजर आए– वहीं जब हमने कलेक्टर महादेव कावरे से इस संबंध में बात किया तो उन्होंने कहा की वीडियो भेजें हम देखते हैं ।वहीं बगीचा बीएमओ आरएन दुबे से हमने 4 बार सम्पर्क किया लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें