news-details

दबंग लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर किया जा रहा है बेजा कब्जा...

जशपुर जिला के न्यू तहसील सन्ना ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली से मामला सामने आ रहा है कि शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा अतिक्रमण कर झोपड़ी मकान बना रहे हैं ग्राम के एक दो दबंग लोगों के द्वारा बेजा कब्जा किया जा रहा है गांव के दबंगों के द्वारा उस शासकीय भुमी को ट्रैक्टर से जुताई किया जा रहा है जोकिंग पंचायत भवन के निकट में वह जगह स्थित है उस भुमी पर कोई भी सामुदायिक कार्यक्रम किया जाता है एवं गांव के निस्तारी भूमि है

जो कि कुछ माह पहले उस जगह पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था और गांव के चारों तरफ से निस्तारी है एवं चौक भी पड़ता है एवं ग्राम पंचायत से चारागाह के नाम पर उस भूमि को प्रस्ताव किया गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि को बेजा कब्जा किए हैं उसे तुरंत हटाया जाए एवं सुरक्षित रखा जाए एवं ग्रामीण लोगों को आगे चल के परेशानी झेलना पड़ेगा इस में लोगों को भाय बना है वहीं सन्ना तहसीलदार उदयराज सिंह से हमने 5 बार संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला आब दरसल यह देखना रह गया है कि शासन प्रशासन इस विषय पर कितना ध्यान दे रही है अब ग्रामीणों को भी देखना रह गया हैं ग्रामीण चिंतित में हैं..




अन्य सम्बंधित खबरें