news-details

महासमुन्द् पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार...

 पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा  लितेश सिंह ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लॉकडाउन की अवधि में गांव एवं उडिसा राज्य से लगे गांव में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त् निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में आज दिनांक 20/04/2021 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि वार्ड क्र0 12 तेन्दुलोथा बागबाहरा के होमलाल कुर्रे नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध शराब बिक्री करने वास्ते रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया

जो होमलाल कुर्रे ने अपने मकान में पांच नग गोल्डन कलर के 05 लीटर वाली जरकीन में 05-05 लीटर एवं दो नग पीला रंग के 05 लीटर वाली जरकीन में 05-05 लीटर एवं 01 नग सफेद रंग की 05 लीटर वाली जरकीन में 05 लीटर महुआ शराब कुल जुमला 40 लीटर महुआ शराब कीमती 8000 रूपये को अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते रखे मिला जिसे समक्ष गवाह वजह सबुत में जप्त कर सीलबंद किया गया आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर समय सदर में गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 77/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव, आरक्षक एकलब्य बैस ,‍हरिश साहू ,विरेन्द्र तिवारी ,महिला आरक्षक 698 नोहरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें