news-details

जशपुर : लॉकडाउन का उलंघन कर दूकान खोलने वालों पर हुई कार्यवाही.

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं। लोगों से इसको पालन करने के लिए अनुरोध भी किया है। मगर फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह स्थानीय प्रशासन ने बंदरचुंवा में एक दुकान को सील करने के साथ एक दुकान पर जुर्माना किया गया.

 कुनकुरी तहसीलदार ने बंदरचुवा में कार्यवाही करते हुवे एक ट्रेडर्स के खिलाफ बड़ी कार्य कार्यवाही की है। यहाँ दुकान को सील किया वन्ही साहू जनरल स्टोर जुर्माना भी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार कुनकुरी प्रमोद चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार नागेश तांजय, एस आई अभास मिंज, आर आई अजय तिर्की, पटवारी विजय पैंकरा ने बंदरचुवा में कोरोना नियमों का पालन कराने निकले निगरानी के दौरान गायत्री ट्रेडर्स को खुला देखा।

इस दौरान दुकानदार दुकान से छड़ व सीमेंट की बिक्री करते भी पाया गया।कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन करने पर गायत्री ट्रेडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे दुकान को सील कर दिया गया साथ ही साहू जनरल स्टोर दुकानदार को आर्थिक दंड के रूप में 3000 रुपये का फाइन भी किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें