news-details

अगवा एसआई की रिहाई के किये सामने आया गोंडवाना समाज

बीजापुर ज़िले से अगवा हुए एसआई मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज ने पहल की है। आज शुक्रवार को उनका प्रतिनिधी मंडल नक्सलियों से मिलने जाएगा। बता दें कि 21 अप्रेल की शाम लगभग 4 बजे गंगालूर कइलाके के पालनार मेला पंहुचे एसआई मुरली ताती का अपहरण किये जाने की बात सामने आई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी मिली। 36 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नही मिला।

एस आई मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल की रिहाई के लिए माओवादियों से गुहार लगाई है। मैनु ताती पालनार गांव पहुंच गई है। इधर गोंडवाना समाज समन्वय समिति की ओर से कहा गया है कि जवान मुरली ताती के तीन छोटे बच्चे भी हैं। उनके भविष्य को देखते हुए नक्सलियों से जवान की रिहाई की अपील समाज करेगा। एक प्रतिनिधिमंडल बात करने के लिए नक्सलियों के आधार क्षेत्र में जाएगा। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन लोग होंगे और कब मुलाकात की जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें