news-details

भगवान महावीर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन - कामता पटेल

महासमुंद। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कामता पटेल ने कहा कि महावीर जयंती जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है। महावीर जयंती के पावन पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान महावीर की मूर्ति के साथ जुलूस निकाला जाता है और धार्मिक गीत गाए जाते हैं। 

परंतु इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन के गार्डन लाइन का पालन करते ऐसा कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। सत्य अहिंसा और कुपरिगृह की प्रतिमूर्ति जैन धर्म के 24वें तीथकर भगवान महावीर जी को उनके जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शिक्षाएं एवं विचार सभ्य, समतामूलक तथा मानवतावादी समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म कथा जियो और जीने दो के आदर्श के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाई कामता ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म७ शताब्दी ईसा पूर्व मे बिहार के वैशाली कुड ग्राम में हुआ था भगवान महावीर का जन्म रानी तिशला और राजा सिद्धार्थ से हुआ था। भगवान महावीर ने 30 वर्ष की आयु में उन्होंने सब कुछ छोड़ कर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया भगवान महावीर के संस्कार अहिंसा, सत्य, ईमानदारी, ब्रह्मचार्य, गैर भौतिक चीजों से दूरी रहना। वर्मा ने 1008 भगवान महावीर जयंती पर्व पर सबको बधाई शुभकामनाएं दी है. 




अन्य सम्बंधित खबरें