news-details

बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा पालिकाध्यक्ष, सीएमओं से बोले सीएम शुद्ध पेयजल वितरण में न हो कमी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि किसी भी निकाय में शुद्ध पेयजल की कमी नही होनी चाहिए। प्रत्येक हर गली-मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई होती रहनी चाहिए।मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तीनों संभाग के सभी 25 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा रोकथाम के उपायों की समीक्षा की। बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत मरीजों का तत्परता से इलाज और अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसी स्थिति में लक्षण के आधार पर ही व्यक्ति को तुरंत दवा किट उपलब्ध करा दी जाए, जिससे संक्रमण न फैल सके और बीमारी के बढ़ने के कारण किसी तरह की गंभीर स्थिति का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा की सभी नगर पालिका परिषदों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मरीजों का तत्परता से इलाज पर विशेष ध्यान दें नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई भी होती रहनी चाहिये।वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति के लिए भी उन्होंने निर्देश देते हुए पीलिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने नगर पालिकाओं में चालू अप्रैल माह में राशन कार्ड धारियों को राशन वितरण तथा अगले माह एक साथ मुफ्त दिए जाने वाले मई और जून के राशन के भण्डारण के संबंध में भी जानकारी ली।मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. शामिल हुईं।




अन्य सम्बंधित खबरें