news-details

पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. महावीर अग्रवाल पिथौरा के कोविड सेंटर में देंगे निशुल्क सेवाएं.

अग्रवाल समाज पिथौरा के संरक्षक, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद एवं नगर के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. महावीर अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राकेश जी गोलछा व अग्रवाल समाज पिथौरा व व्यापारी एकता मंच पिथौरा के आग्रह पर पिथौरा के कोविड सेंटर में निशुल्क सेवाएं देने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है ।

गौरतलब है कि नगर के एकलव्य स्कूल में 80 बेड का कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है । जिसमें पिथौरा अंचल के कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। पिथौरा अंचल के जागरूक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा इस कोविड़ सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, बेड एवं अन्य आवश्यक संसाधनों हेतु सहयोग प्रदान किया है ।

सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. अग्रवाल द्वारा सेवा देने की सहमति से इस कोविड सेंटर के बेहतर संचालन में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी । पिथौरा अंचल इन दिनों कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है। प्रतिदिन 50 से भी अधिक संक्रमित मिल रहे हैं । कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में डॉ महावीर अग्रवाल के इस सेवा भावना की नगर के प्रथम नागरिक आत्माराम यादव, अग्रवाल समाज पिथौरा के अध्यक्ष सुरेश बंसल, सचिव बजरंग अग्रवाल , व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सहित समस्त नगरवासियों ने उनका सहृदय सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें