news-details

जशपुर : लॉकडाउन उलंघन पर दो दुकानदार पर कार्यवाही.

जशपुर जिला कुनकुरी तहसील लॉकडाउन उलंघन पर रोज कार्यवाही होने पर भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे और चोरी छिपे समान बेचने के फिराक में जुर्माना और दुकान शील कराने को बाध्य हो रहें है.

कुनकुरी तहसील ने शुक्रवार की तड़के सुबह बन्दर चुआ ग्राम में लॉक डाउन के नियम विरोध कर दुकान खोलने वाले दुकानदार के ऊपर 3000 रुपये जुर्माना लगाये वही एक दुकान को शील किया गया.

कुनकुरी तहसील अंतर्गत बन्दर चुआ में आज सुबह तहसीलदार की टीम जांच के लिए आई तो बस स्टैंड स्थित साहू जनरल स्टोर में नियम विरुद्ध किराना सामान बेचते हुए रंगे हाथ पकडाने पर तहसीलदार प्रमोद कुमार चन्द्रवंसी ने 3000 रुपये का जुर्माना लगाया वही बन्दर चुआ के नामी दुकानदार गायत्री ट्रेडर्स में भी माल लोडिंग व बिक्री का काम चलते हुए पकड़ाने पर उनके दुकान को शील किया गया.

बन्दर चुआ में की गई इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार प्रमोद कुमार चन्द्रवंसी, नायाब तहसीलदार नागेश तांजय, आर आई अजय तिर्की, पटवारी बिजय पैकरा व दोकडा चौकी प्रभारी आभास मिंज के साथ स्टॉफ गण मौजूद रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें