news-details

सरायपाली : जहर सेवन करने के साथ ही कोरोना पाजीटिव भी थी महिला, सरायपाली के डॉक्टरों की टीम ने मौत के मुंह से निकाला

सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू के मार्गदर्शन में सिर्फ 3 डॉक्टर होने के बावजूद भी आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी तारतम्य में गत दिवस ग्राम लाती निवासी कल्पना बाई उम्र 22 वर्ष जहर सेवन के साथ ही कोरोना पाजीटिव भी थी जिसे बेहोशी की हालत में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया था जिसका जांच करने पर ऑक्सीजन लेवल पर 50% , ब्लड प्रेशर 70/ 40 और नाड़ी गति 40 प्रति मिनट था जिसे त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए डॉक्टरों की टीम ने अथक प्रयास से उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला गया, एवं उक्त महिला अभी   सामुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली मे स्वास्थ्य लाभ ले रही है.


मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया इस टीम में डॉक्टर योगेश बरिहा ,डॉक्टर प्रेम लाल साहू,  आर एम ए प्रदीप साहू, स्टाफ नर्स सुमन पटेल, सुनीति नायक,  वार्ड ब्वॉय अनूप सोना का विशेष योगदान रहा.

ज्ञातव्य हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में कोरोना वायरस के लिए 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां पर सीमित संसाधनों व स्टाफ के बावजूद डॉक्टर व अन्य स्टाफ के द्वारा सतत दिन रात ड्यूटी करके कोरोना   महामारी में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.

उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग की मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे द्वारा दिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें