news-details

कोरोना और भूख के बीच ढाल बनी खाकी वर्दी... हजारों लोगों तक पहुंचा चुकी है सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन...

कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। तब से लेकर जिला पुलिस शहर में सशस्त्र बल, नगर सैनिकों के साथ जिला पुलिस के अधिकारी व जवान सड़क किनारे टेंट के सहारे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे हुये हैं । वहीं विगत 18 दिनों से लगातार जिला पुलिस के जवान दिन रात ड्यूटी में तैनात हैं दिनभर थकान के बाद भी घर में सोते नहीं है और सुबह होते ही चिलचिलाती धूम व उमस भरी गर्मी में फिर से मानव सेवा में लग जाते हैं। लॉकडाउन के पहले ही दिन से जिला पुलिस बल जिले के सभी थानाक्षेत्र में जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है। और आज भी शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी व जवानों के द्वारा लोगों तक सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन पहुंचाया गया। जो घर से निकल नहीं पा रहे हैं जिनके घर में राशन खत्म हो गये हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह लगातार पूरे जिले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कोविड गाइडलाइन के अनुसार आमलोगों को जरूरतमंदों में भोजन व किसी प्रकार के सामग्री वितरण की मनाही है, जिसे देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जरूरतमंदों को भोजन आदि में मदद के लिये “पुलिस हेल्प डेस्क” प्रारंभ किया गया जिसके माध्यम से रोजाना सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। “पुलिस हेल्प डेस्क” से संपर्क कर जो भी मदद मांगते हैं उन्हे संबंधित क्षेत्र के थानेदार द्वारा उनतक भोजन, सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है। एक तरफ कोरोना में लोग घरों में दुबके हैं, सभी तरफ भय का वातावरण हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सक और खाकी लोगों को राहत पहुंचा रही है। जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक हजारों लोंगों तक सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन, नास्ता पहुंचा चुकी है और अब भी यह सिलसिला जारी है।




अन्य सम्बंधित खबरें