news-details

एंकर रोहित सरदाना की हार्ड अटैक एवं कोरोना से मौत के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले पर कार्यवाही की मांग

जशपुर जिला बगीचा के अरशद उर्फ समीर अख्तर पत्रकार आज तक न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित सरदाना की हार्ड अटैक एवं कोरोना से मौत के बारे में फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट कर उनके परिवार तथा देश में उनके चहेते लोगों को मानसिक तथा धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के विरूद्ध में  पड्रापाठ युवा मोर्चा एवं पत्रकार संघ पड्रापाठ चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. दिनांक 30.4.2को आज तक न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित सरदाना जी अकाशमिक निधान हो गया है जिस पर बगीचा निवासी समीर अख्तर के द्वारा आपने फेसबुक के वॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है

जिसमें लिखा गया है की तबलीली जमात और मुसलमानों पर कोरोना फैलाने का इल्जाम लगाने वाला आज तक न्यूज़ चैनल के एंकर का रोहित सरदाना की हुई कोरोना ईश्वर का जिस पर कई अन्य लोगों के द्वारा कमेंट किया गया वह भी बहुत ही अशोभनीय निंदनीय है. जो किसी की मृत्यु होने पर किया गया इस तरह सोशल मीडिया में जो पोस्ट और कमेंट किया जा रहा है जिससे धार्मिक तनाव होने की संभावना है जिसे तत्काल रुकते हुए ऐसे पोस्ट करता तथा उसे पर कमेंट करने वाले के ऊपर तत्काल कार्यवाही किया जाना उचित जो मिली जानकारी के अनुसार समीर अख्तर हमेशा आपने फेसबुक में वाल में भड़काऊ पोस्ट करते इस पर भी जांच की जावे दोषी व्यक्तियों पर तत्काल कार्यवाही न्यायपूर्वक ताकि किसी प्रकार का तनाव न हो




अन्य सम्बंधित खबरें