news-details

जशपुर : लॉकडाउन का शक्त पालन हेतु होगी कड़ाई से कार्यवाही.

बगीचा तहसीलदार  कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन 3 के शक्त पालन हेतु अब कड़ाई से कार्यवाही बरतने एवं कोरोना प्रोटोकॉल के उलंघन करने वालों पर शख्ती से कार्यवाही करने नजर बनाए हुए हैं । बगीचा तहसीलदार मरकाम ने आज तहसील के सभी पेट्रोल पंप में निरीक्षण किये। सभी पेट्रोल पम्प विक्रेताओं को शक्त निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ इलाज, शासकीय वाहन,  खाद्य सामग्री सहित विशेष जरूरी काम वालों को ही पेट्रोल डीजल दें। अनावश्यक घूमने वालों को कोई सक्षम अधिकारी का पर्ची न हो तो विलकुल न देंने कहा। और उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण का चैन को यदि तोड़ना है और कोरोना महामारी से जितना है तो अनावश्यक नही घूमने एवं लापरवाही न बरतने की बात कहते हुए तहसीलदार मरकाम ने सभी क्षेत्रवासीयों को घर मे ही सुरक्षित रहने को कहा। साथ ही मरकाम ने सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही पेट्रोल डीजल देने के लिए निर्देश दिए।




अन्य सम्बंधित खबरें