news-details

रायगढ़ एनएसयूआई ने राकेश पांण्डेय के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ दिया वर्चुअल धरना

छत्तीसगढ़ राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध नही कराए जाने और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ऐसा दोहरा व्यवहार करने के खिलाफ एन एस यु आई के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश सहित रायगढ़ जिले में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ वर्चुअल तरीके से धरना आयोजित किया गया । एन एस यु आई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहाकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित केंद्रीय राज्य मंत्री है छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी को 9 सांसद भी दिए उसके बावजूद केंद्र सरकार राज्य सरकार को पर्याप्त टीके उपलब्ध नही करवा रही,छत्तीसगढ़ सरकार ने पचास लाख टिके के आर्डर दिए थे जिसमें सिर्फ 1.5 लाख टिके ही राज्य सरकार को उपलब्ध करवाए,ऐसे में राज्य सरकार किसको टिका लगाए किसको नही लगाए,जब केंद्र सरकार की 1 मई से होने वाली तीसरे दौर के टीकाकरण के लिए तैयार नही थी ,जब स्टॉक नही था तो सिर्फ भाषण बाजी करने के लिए ही टिकाकरण शुरू करवा दिया। एन एस यु आई तीन दिवशीय कार्यक्रम कर रही है जिसमे आज वर्चुअल धरना हुआ,कल 6मई को सोसल मीडिया में स्पीकअप मोदी टिका दो नामक कार्यक्रम करेगी और 7 मई को स्थानीय सांसद को घेरगी,ताकि वो केंद्र सरकार को जगाए और छत्तीसगढ़ की जनता को जल्द से जल्द कोरोना का टीका दिलवाए । 

यहाँ ये बताना लाजमी होता है कि एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार एन एस यु आई के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में कोरोना टीका को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई,रायगढ़ एन एस यु आई का कैडर संगठन पूरे देश प्रदेश में मिशाल है जिसके कार्यकर्ता पूरे जिले सहित प्रत्येक ब्लॉक व पंचायत वार्ड स्तर तक सक्रियता से आम जनता के पक्ष में एक रहते है।

आज के वर्चुअल धरने में जिला अध्यक्ष उस्मान बेग,कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ हुसैन,प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई, युवा नेता सौरभ अग्रवाल,लैलूंगा विधानसभा अध्यक्ष प्रभात पटनायक,धर्मजयगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि सहित पूरे जिले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।




अन्य सम्बंधित खबरें